90 करोड़ के लालच में, तांत्रिक के कहने पर की हत्या,ऐसे हुआ खुलासा

0 46

मुथरा — उततर प्रदेश की मथुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमे पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसमे एक नाबालिग लड़के की तांत्रिक के कहने पर नब्बे करोड़ रुपय पाने के लिये निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्यारों ने सब को छुपाने के लिये यमुना मे फैंक दिया और उसकी हत्या मे इस्तेमाल किये गये कपड़े और रस्सी को तांत्रिक को दे दिया।

ताकि वो तंत्र मंत्र के द्वारा उनको नब्बे करोड़ रुपय दिला सके। मगर पुलिस ने उनको नब्बे करोड़ की जगह दे दिया है जेलखाना।बता दें कि थाना सदर बाजार क्षेत्र से गायब मुकेरियन मोहल्ला निवासी किशोर नाबालिग सचिन  रिक्शा चालकर अपनी रोजी रोटी कमाता था। जिसे तांत्रिक बंटी के कहने पर चार लोगो ने  90 करोड़ रुपय के लालच में पहले अपहरण किया और फिर उसकी बड़ी ही बेरहमी के साथ हत्या कर दी। दरअसल दो अप्रैल को सचिन लापता हो गया तो चार अप्रैल को सचिन के पिता ने थाना सदर बजार  में गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पिता  को सचिन का रिक्शा यमुना की तरफ जा रहे रास्ते पर खड़ा मिला।

Related News
1 of 791

 इसकी जानकारी सचिन के पिता  ने पुलिस को दी  पुलिस की छानबीन में सीसीटीवी फुटेज में मुहल्ले के ही युवक उसे दोपहिया वाहन पर बैठाकर यमुना की तरफ ले जाते हुए नजर आए। पुलिस ने मुहल्ले के  राजेंद्र, विनोद, और लक्ष्मण को हिरासत में लिया। पूछताछ में  युवकों ने सचिन की हत्या की बात स्वीकार की। वहीं पुलिस ने सर्वलिंस के माध्यम से हाथरस के तांत्रिक बंटी सैनी पुत्र महावीर प्रसाद निवासी मौ. विष्णुपुरी थाना हाथरस व सोनू सैनी पुत्र बांके लाल  निवासी मौमाली मुरसदपुर को आज गोकुल बेराज मोड़ से गिरफ्तार किया। इस दौरान तांत्रिक बंटी ने बताया कि उसने  युवकों को मर्डर का टारगेट देकर तंत्र मंत्र कर 90 करोड़ दिलाने का लालच दिया था।

हालांकि अभियुक्तगणों की निशानदेही पर तलाश किए गए परंतु यमुना का बहाव अधिक होने के कारण शव व कपड़े बरामद नहीं हुए। पांचो अभियुक्त गणों द्वारा गुमशुदा सचिन की चप्पल भोला घाट के पास झाड़ियों से बरामद कराई गई  । यहीं नहीं 2016 में सोनू व राजेंद्र ने अपने साथी रामेश्वर व गिर्राज के साथ मिलकर गौरव शर्मा LIC एजेंट की गोवर्धन थाना क्षेत्र में हत्या कर दी थी जिसका मुकदमा  गोवर्धन थाना में पंजीकृत है ।

(रिपोर्ट-सुरेश सैनी,मथुरा)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...