ब्लाक प्रमुख उपचुनाव में,भाजपा का लहराया परचम 

0 14

बहराइच — ब्लाक प्रमुख चित्तौरा के उपचुनाव के लिए शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। देर शाम हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी ममता वर्मा ने 21 मतों से जीत दर्ज की। 18 मत अवैध घोषित किए गए। जिला प्रसाशन ने ब्लाक प्रमुख के विजयी होने पर उनको जीत का प्रमाण पत्र दिया। 

Related News
1 of 1,456

विकास खंड चित्तौरा का ब्लाक प्रमुख का पद समाजवादी नेता फईमा शेरवानी के इस्तीफा दिए जाने के बाद रिक्त हो गया था। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव की अधिसूचना जारी की थी। ब्लाक प्रमुख उपचुनाव के लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 124 क्षेत्र पंचायत सदस्य में से 119 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान के दौरान पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने एडीएम रामसुरेश वर्मा के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। मौके पर जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम एसपी शुक्ला, एएसपी नगर अजयप्रताप व एएसपी ग्रामीण रवींद्र कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। दोपहर तीन बजे के बाद मतगणना शुरू हुई। मतगणना के दौरान भाजपा प्रत्याशी ममता वर्मा को 61 और राजा पयागपुर की पत्नी शांभवी सिंह को 40 मत मिले। 18 मत अवैध घोषित किए गए। एआरओ तेजप्रकाश सिंह ने मतगणना का परिणाम जारी किया। देर शाम अपर जिलाधिकारी के कार्ययालय में सहायक निर्वाचन अधिकारी तेज प्रताप सिंह ने विजयी ममता वर्मा को प्रमाण पत्र दिया । 

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...