DM ऑफिस में एक ने की आत्मदाह की कोशिश, तो दूसरी महिला ने की इच्छा मृत्यु की मांग 

0 15

फर्रुखाबाद — प्रदेश की भाजपा सरकार में महिलाएं आत्मदाह करने से लेकर इच्छा मृत्यु की मांग करने लगी है। राज्य में सरकार महिलाओं के प्रति बहुत की सजक है फिर भी जिले में शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर महिला मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा कर्मचारियो ने उसको पकड़ लिया।जिससे वह जलने से बच गई।

वही एक विधवा महिला भैस की मांग को लेकर अपने चार बच्चों सहित इच्छामृत्यु की मांग करने पहुंच गई है।आत्मदाह करने वाली महिला कमला देवी खटिक थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव गठवाया पिलखना की रहने वाली है।उसने पट्टे की तीन बीघा जमीन खरीदी थी उसमें उसने गेहूं की फसल बोई थी लेकिन गांव के ही रहने वाले दबंग प्रमोद पुत्र रामेश्वरपाल,गौरब,सौरभ पुत्र प्रमोद कुमार ने खड़ी फसल में फसल उजाड़ने वाली दबाई डाल कर नष्ट कर दी थी जिसकी शिकायत वह तहसील दिवस से लेकर हर जगह की लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई जिस कारण यह कदम उठाना पड़ा है।

Related News
1 of 1,456

वही दूसरी महिला थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव सिलार चौराहा की रहने वाली महिला मनोज कुमारी ने डीएम को बताया कि 28 अप्रैल को गांव के ही रनवीर यादव की भैस ने मेरी भैस को मार दिया था जिसकी शिकायत हमने थाने में की लेकिन कोई सुनवाई नही तो लोगो के कहने पर भोजपुर विधायक के पास न्याय मांगने गई थी लेकिन उन्होंने वहां से भगा दिया।तो मैने कहा कि मैं बच्चों के साथ आत्महत्या कर लूं तो उन्होंने कहा कि अभी कर लो मुझपर क्या फर्क पड़ता है।बता दें कि महिला बहुत ही गरीब है उसके चार बच्चे है जो भैस मरी थी उसका दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण किया करती थी।लेकिन जब वही छीन लिया गया तो जीने से क्या फायदा होगा।

वहीं दोनों मामले पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि दोनों पीड़ित महिलाओं की परेशानी सुन ली गई है उनके तत्काल निस्तारण के लिए एसपी के पास गाड़ी से भेज दिया गया है।इसी मामले पर एसपी मृगेंद्र सिंह ने कहा कि जिस महिला ने बच्चों के साथ इच्छामृत्यु की मांग कर रही थी उसकी परेशानी खत्म कराकर समझौता करा दिया गया है भैस मरने के एवज में 10 हजार रुपया व भैस के बच्चे को उसको दिलाया गया है।एक महिला कमला नाम की जोकि मेरापुर क्षेत्र की रहने वाली थी उसने किसी की जमीन खरीदी थी जिस पर दबंग लोग खेती की फसल को दवाई डालकर नष्ट कर देते थे।उस घटना की जांच मेरापुर एसओ से कहे दिया गया है उसकी भी समस्या का निराकरण करा दिया जायेगा।

(रिपोेर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...