81 की उम्र में बुजुर्ग 5 मिनट में लगाता है 1 हजार पुशअप्स

0 31

न्यूज डेस्क– जिसे उम्र में शरीर को दूसरो के सहारे की जरुरत होती है उस उम्र में कोई बुजुर्ग अच्छे-अच्छे जवानो को पटकनी देता हो ये बात किसी के गले नही उतरेगी लेकिन रतलाम के पप्पा पहलवान ने अपने बुढ़ापे में यह कारनामा कर दिखाया है।

Related News
1 of 59

81 साल के नूर मोहम्मद उर्फ पप्पा पहलवान आज भी हर दिन 2 लीटर दूध और 100 ग्राम बादाम खाते हैं। इसके दम पर वो बिना रुके 2 हजार पुशअप्स लगा लेते हैं। इसके लिए वो रतलाम के डॉ. कैलासनाथ काटजू महाविद्यालय कॉलेज में 24 जून को अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

वो ग्रेंड मास्टर सैयद नौशाद हुसैन की देखरेख में अपना प्रदर्शन करेंगे। नीमच के रहने वाले पप्पा पहलवान यूं तो एक किसान हैं लेकिन इलाके में उनकी पहचान एक पहलवान के रूप में ज्यादा है।

उन्होंने पहलवानी की शुरुआत 1957 में की थी। 1975 में उन्होंने कुश्ती लड़ना छोड़ दिया लेकिन पहलवानी से नाता नहीं तोड़ा। इसका रियाज वो आज भी करते हैं। वे 15 मिनट में पैरों को जमीन से 4 फीट ऊंचा रखकर बिना रुके 2 हजार से ज्यादा सपाटे लगा सकते हैं। उन्हें बीच में ब्रेक मिल जाता है तो वे 4 हजार तक सपाटे लगा सकते हैं।

पप्पा के सहयोगी नौशाद ने बताया कि अभी तक लिम्का बुक की तरफ से शक्ति प्रदर्शन की अभी तक अनुमति को लेकर स्पष्टीकरण नहीं आया लेकिन वह जल्द आ जाएगा। पप्पा पहलवान शाकाहारी भोजन करते हैं जिसमें हरी सब्जी, छिलके वाली उड़द की दाल व रोटी रहती है।

वो हर दिन 2 लीटर दूध व 100 ग्राम बादाम लेते हैं। वो रात 9 बजे सो जाते हैं और दोपहर में आराम नहीं करते। पप्पा नशे के सख्त खिलाफ हैं इस वजह से उन्हें डॉक्टर के पास बहुत कम जाना पड़ता है। आखिरी बार तीन साल पहले पथरी होने से डॉक्टर के पास गए थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...