उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज हो सकती है बारिश,फिर लौटेगी ठंड !
लखनऊ — बसंत के आगमन के साथ ही हल्की खिली धूप ने प्रदेशवासियों को ठंड से काफी राहत दिलाई। धूप खिलने ने लोगों के चेहरे भी खिल उठे। पर शाम होते-होते तापमान में आई गिरावट ने एकबार फिर लोगों को सिकुड़ने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर शीतलहर चली। इस अवधि में गोरखपुर मण्डल में दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहा। वहीं मुरादाबाद, आगरा और मेरठ मण्डलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।
सोमवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। दिन बढ़ने की शुरुआत के साथ सूरज देवता ने दर्शन दिए, तो बाजारों से लेकर स्कूलों हर जगह चहल-पहल शुरू हो गई। काफी समय बाद निकली इस धूप का मजा लेने के लिए लोग घरों की छतों पर निकल आए। पार्कों में भी पिछले दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ नजर आई।
मौसम विभाग का कहना है कि कश्मीरी इलाकों में होने वाली बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ सकती है। साथ ही आज कल बारिश की संभावनाएं भी नजर आ रही हैं। मंगलवार को कई जिलों में घने कोहरे के साथ बादल छाए रहेंगे। वहीं बुधवार को बारिश हो सकती है, जिसके चलते ठंड एक बार फिर लौटेगी। राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, वाराणसी, फैजाबाद और बरेली में अन्य जिलों के मुकाबले अधिक ठंड रही।