खाली प्लॉट में 14 नवजात बच्चों के शव मिलने से मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क — दक्षिणी कोलकाता के हरिदेबपुर में एक खाली भूखंड पर सफाई कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक के थैलों में लिपटे 14 नवजात बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। ये शव सड़ रहे थे।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामाले की जांच कर रही है। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि मृत नवजात शिशुओं में से कितने लड़के हैं और कितनी लड़कियां हैं।
बता दें कि कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक के बैग में लिपटे ये शव हरिदेबपुर पुलिस थानाक्षेत्र के राजा राममोहन रॉय सरनी पर एक भूखंड से घासों के बीच मिले। इन शवों को तब बरामद किया गया जब वहां श्रमिक वहां सफाई कर रहे थे। अधिकारी ने कहा कि कुछ शव पूरी तरह से सड़ चुके हैं जबकि कुछ आधी सड़ी हालत में हैं।
अधिकारी ने कहा कि हमें इस बारे में कोई सुराग नहीं है कि ये (शव) कहां से आए। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को देखें तो ऐसा लगता है कि इन्हें यहां इसलिये फेंका गया क्योंकि जमीन खाली पड़ी थी। शहर के महापौर सोवन चटर्जी और पुलिस आयुक्त भी मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे।