आशिकी में अंधा सिपाही भूल बैठा परिवार,पत्नी और बेटे को बेरहमी से पीटा

0 53

मेरठ –जिले में पीएसी का एक सिपाही आशिकी के चलते अपनी पत्नी और बेटे के लिए दरिंदा बन बैठा है। खर्चा के लिए पैसे मांगने पर सिपाही ने सरेआम पत्नी को जान से मारने की कोशिश की और उसका सिर फोड़ दिया।

सिपाही ने अपने मासूम बेटे को भी टार्चर करके पीटा है।वहीं पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया…लेकिन कार्रवाई के बजाय खाकी..खाकी के साथ अपने रिश्ते निभा रही है। 

Related News
1 of 1,456

पहले तस्वीर देखिये…फिर देखिये करतूत। मेरठ की 44वीं वाहिनी पीएसी में तैनात इस सिपाही का नाम है सुनील कुमार…और खून से लथपथ पुलिस अफसर के सामने अपनी गुहार लगाने पहुँची सुनील की पत्नी का नाम है…आदेश कुमारी। आदेश ने पुलिस अफसरों को अपनी लिखित तहरीर के साथ तीन दिन पहले का एक वीडियो भी सौंपा है जिसमें उसका पति सुनील मेरठ पीएसी कैंपस के गेट पर उसके ऊपर हमला कर रहा है। मौके पर पुलिस भी तैनात थी बाबजूद इसके सिपाही सुनील कुमार अपनी पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला करके निकल जाता है और खाकी वर्दीवाले कानून का मुँह चिढ़ाते रह जाते है। सुनील की पत्नी की मानें तो उसके पति के अपनी मामी से नाजायज ताल्लुकात है जिसके चलते उसने आदेश और अपने मासूम बेटे को घर से निकाल रखा है। 

सुनील अपनी पत्नी को ही नही…अपने मासूम बेटे को भी रास्ते से हटाना चाहता है और उसने इसके लिए अपनी पत्नी को धमकी भी दे रखी है। वहीं पत्नी ने पुलिस अफसरों को एक और वीडियो भी दिया है जिसमें सिपाही अपने मासूम बेटे की कमरे में बंद करके पिटाई कर रहा है। खरखौंदा पुलिस ने आदेश पर हुए जानलेवा हमले के मामले में हल्की धाराओं में केस दर्ज किया और पूरे केस को ठंडे बस्ते में डालकर बैठ गयी है। पुलिस की लापरवाही से आहत आदेश कुमारी मंगलवार को अपने बेटे के साथ एसएसपी दफ्तर पहुँची और सिपाही सुनील के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। 

एसपी ने इस मामले में थाना प्रभारी को केस की रिपोर्ट पीएसी कमांडेंट को भी भेजने के निर्देश दिये है। साथ ही आदेश कुमारी और उनके बेटे को सुरक्षा देने के निर्देश भी दिये गये है। एसपी के आदेश के बाद सिपाही की दरिंदगी की मामले में पीड़िता आदेश कुमारी को इंसाफ की उम्मीदें तो जगी है, लेकिन देखना होगा कि पुलिस सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करके उसे जेल भेजती है या फिर उस पर मेहरबानी करके उसे बख्श देती है।  

(रिपोर्ट-अर्जुन टण्डन,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...