इमरान खान की नई दुल्हन को सोशल मीडिया पर मिली ऐसी प्रतिक्रियाएँ !

0 30

न्यूज डेस्क – कभी पाकिस्तान ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में युवतियों की दिलों की धड़कन रहे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान ने तीसरी शादी के बाद जो तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की हैं उसको लेकर जमकर मजाक बनाया जा रहा है।

Related News
1 of 283

इमरान की पहली दो पत्नियां जहां आधुनिक थी वहीं तीसरी बीबी ने तस्वीर में लंबे घूंघट में दिख रही है। वही खुद इमरान खान को पाकिस्तान में आधुनिक व तरक्की पसंद माना जाता है। वे वहां तहरीके इंसाफ ऑफ पाकिस्तान नाम की पार्टी के मुखिया भी हैं।इमरान खान ने पहली शादी इंग्लैंड की जेमिमा गोल्ड स्मिथ से की थी। जेमिमा से तलाक के बाद उन्होंने दूसरी शादी पत्रकार रह चुकी आधुनिक  महिला रेहम खान से की। दोनों शादियां टूट जाने के बाद अब उन्होंने तीसरी शादी पांच बच्चों की मां, धर्म गुरु बुशरा मानेक के साथ की है। शादी के बाद एक समारोह की तस्वीर में बुशरा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बैठी दिख रही हैं। इस तस्वीर में उन्होंने लंबे घूंघट में अपना चेहरा छिपा रखा है।

बुशरा के घूंघट को इमरान खान की आधुनिक सोच में बदलाव से जोड़कर देखा जा रहा है। पाकिस्तान तथा इंडिया दोनों जगह सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर की चर्चा कर रहे हैं। अवधी लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने ट्वीट किया है, वे सब कन्याएं, जो एक समय जांबाज, खूबसूरत, आधुनिक और तरक्की पसंद इमरान खान पर फिदा थीं, (भारत में भी ऐसी कन्याओं की काफी तादात थी) आज उन सबकी क्या राय है, यह जानने को जी चाह रहा है।

गब्बर चौधरी के हैंडिल से ट्वीट किया गया कि, इमरान खान की शादियों के रिकार्ड को देखकर सोच रहा हूं, इमरान हाशमी, को पाकिस्तान का राष्ट्रीय देवर घोषित कर देना चाहिए। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने अपने एकाउंट से ट्वीट किया है, इमरान खान कैरियर एट ए ग्लांस, पहली शादी पश्चिम की एक मॉर्डन लड़की से, दूसरी शादी एक पाकिस्तानी पर मॉर्डन महिला से, तीसरी शादी पांच बच्चों की मां एक अधेड़ उम्र की धर्मगुरु से। वे आगे लिखते हैं कि यदि यही सिलसिला चलता रहा तो अगली शादी किसी सुसाइड बाम्बर से कहीं खुद को उड़ा न ले।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...