Imran Khan: चींटियों और मच्छरों ने जेल में इमरान खान का किया बुरा हाल, मिल रही सी-क्लास सुविधाएं

0 140

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है। तोशाखाना मामले में दोषी पाए जाने के बाद इमरान खान (Imran Khan) पंजाब प्रांत की अटक जेल (Attock Jail) में रखा गया है। यहां उन्हें सी श्रेणी की बैरक में रखा गया है, जहां कैदियों को कोई सुविधा नहीं दी जाती है।

इमरान खान को जिस कोठरी में रखा गया है, वहां कीड़े-मकोड़े हैं। चीटियां काट रही हैं। इमरान खान के वकील नईम हैदर ने यह जानकारी दी। ए श्रेणी में हाई प्रोफाइल कैदियों रखा जाता है और यहां सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। वहीं सी श्रेणी में साधारण चोरी जैसे अपराध करने वालों को रखा जाता है। इमरान खान को परेशान करने के लिए यहां रखा गया है और कोई सुविधा नहीं दी गई है। उन्हें खुले बाथरूम का उपयोग करने के लिए मजबूर किया गया है।

ये भी पढ़ें..137 दिन बाद संसद पहुंचे राहुल, INDIA गठबंधन के सांसदों ने किया जोरदार स्वागत, बंटी मिठाइयां

क्यों सलाखों के पीछे हैं इमरान खान

बता दें, इमरान खान को शनिवार को लाहौर में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके तुरंत बाद इस्लामाबाद की एक ट्रायल कोर्ट ने उन्हें तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाया और तीन साल जेल की सजा सुनाई थी। उन्हें पंजाब प्रांत के अटक शहर में अटक जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जबकि अदालत ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि उन्हें रावलपिंडी की अदियाला जेल में भेजा जाए।

Related News
1 of 1,066

खतरे में इमरान खान का राजनीतिक भविष्य

अदालत का यह फैसला इमरान खान के लिए एक झटका है। इससे उनका राजनीतिक भविष्य खतरे में पड़ गया है। यह फैसला तब आया है, जब पाकिस्तान में इस साल के अंत में आम चुनाव होने वाले हैं। वर्तमान नेशनल असेंबली 12 अगस्त को अपना कार्यकाल पूरा करने वाली है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...