अवैध रूप से संचालित बेसन व आटे का कारखाना सीज
बहराइच–गोंडा रोड स्थित सेंटनार्बेट स्कूल के पास अवैध रूप से संचालित एक कारखने पर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की। टीम ने कारखाने में रखा 41 बोरी प्रतिबंधित खेसारी दाल व दाल से तैयार 10 बोरी बेसन बरामद किया।
टीम ने बरामद सामान समेत पूरे कारखाने को मौके पर ही सीज करते हुये दाल व बेसन का नमूना भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। जिस दाल से बेसन बनाई जा रही थी। उसको 1960 में भारत सरकार द्वारा पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया था। टीम की कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी सी स्थित बनी रही। कारखाना संचालक मौके से फरार हो गये।
खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग के अभिहित अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा को मुखबिर के माध्यम से जानकारी हुई कि गोंडारोड स्थित सेंटनार्बेट स्कूल के पास एक व्यक्ति द्वारा श्याम ट्रेडर्स के नाम से अवैध तरीके से आंटे व बेसन का कारखाने संचालित कर रहें हैं। सूचना के बाद अभिहित अधिकारी शर्मा की अगुवाई में खाद्य सुरक्षाधिकारी अनंत स्वरूप, राजेंद्र पांडेय, धनंजय शुक्ला, डा.रामतेज, एसपीएन सिंह व राघवेंद्र वर्मा ने मौके पर पंहुचकर कारखाने पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कारखाने पर काफी मात्रा में प्रतिबंधित खेसारी के दाल की बोरियों को देखकर पूरी टीम सकतें में आ गई। टीम ने पूरे कारखाने का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान कारखाने में रखा करीब एक लाख 10 हजार की कीमत की रखी हुई प्रतिबंधित खेसारी के दाल की 41बोरी और इसी प्रतिबंधित दाल से तैयार करीब 35 हजार कीमत के 10 बेसन की बोरी को बरामद किया। टीम ने बरामद सामान समेत पूरे कारखाने को मौके पर ही सीज कर दाल व बेसन का नमूना एकत्रित कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिया।
(रिपोर्ट – अनुराग पाठक , बहराइच )