भाजपा नेता के स्कूल में नकल रैकेट का पर्दाफाश, प्रिंसिपल समेत 9 गिरफ्तार
गोरखपुर--सीओ कैन्ट और सीओ क्राइम के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और खोराबार की टीम ने खोराबार क्षेत्र के मोतीराम अड्डा में स्थित मॉर्डन इंटर कॉलेज के पास पेट्रोल पंप पर इंटर कॉलेज के छात्रों की कॉपी सोल्व कर रहे सॉल्वरों को हिराशत में ले परीक्षा की कॉपी को बरामद किया।
गोरखपुर में पुलिस ने नकल माफियाओं शिकंजा कसते हुए बड़े गैंग का खुलासा किया है। दरअसल क्राइम ब्रांच की टीम ने स्कूल में छापेमारी के दौरान प्रिंसिपल समेत 9 नकल माफियाओं को गिरफ्तार किया है।इस छापेमारी में 8 साल्व कापियां पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही मौके से नकल के अन्य सामाग्री भी बरामद की गयी है। जबकि मौके से प्रबंधक कीर्ति पाण्डेय फरार होने में कामयाब रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि भाजपा नेता चिंतामणि पाण्डेय की पत्नी कीर्ति पाण्डेय स्कूल की प्रबंधक है।
हैरानी की बात ये है कि शासन की कड़ाई के बावजूद कॉलेज में सॉल्व कॉपियां बदल कर संगठित तरीके से नकल करायी जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल, केन्द्र-व्यवस्थापक की शह पर कॉलेज में सॉल्व कॉपी बदलने का खेल चल रहा था। वहीं कई अन्य कॉलेजों में भी इस तरह से नकल कराये जाने की आशंका जतायी गयी है। वहीं पूछताछ में नकल माफियाओं ने और भी सहयोगियों का नाम पुलिस को बताया है। जिस पर सीओ कैंट और सीओ क्राइम की अगुवाई में छापेमारी चल रही है। उम्मीद है कि नकल माफियाओं के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जायेगी।
मामला खोराबार थाना के मोतीराम अड्डा के पास का है। जहां योगी पंडित राममूर्ति मेमोरियल हॉयर सेकेन्डरी स्कूल में संगठित तरीके से नकल कराये जाने की सूचना मिली थी। जिस पर सीओ कैंट और सीओ क्राइम की अगुवाई में पुलिस ने छापेमारी की थी। इस दौरान मौके से पुलिस ने रंगे हाथों साल्व कॉपी के साथ नकल कराने के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार किये गये। साल्व कापियां इंटरमीडिएट परीक्षा की केमेस्ट्री विषय का दूसरा पेपर था।
वहीं पूछताछ में गिरफ्त में आये लोगों में प्रिंसिपल और केन्द्र व्यवस्थापक के साथ 9 लोगों की भूमिका संदिग्ध पाई गयी। जबकि प्रबंधक कीर्ति पाण्डेय फरार हुई हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी प्रिंसिपल ने अपना गुनाह कबूल करते हुये परीक्षा में साल्व कॉपियां बदल कर नकल कराने की बात कही है। जबकि डीआईओएस ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया का कहना है कि लगातार नकल माफियाओं पर पुलिस के सहयोग से शिंकजा कसा जा रहा है। फिलहाल सीएम सिटी में एक हफ्ते में नकल के बड़े गैंग का पर्दाफाश किया गया है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई से नकल माफियाओं में हड़कंप मचा है।
(रिपोेर्ट-गौरव मिश्रा,गोरखपुर)