अगर शनिवार को ताज का दीदार करने जा रहे हैं, तो पढ़ लें ये खबर
न्यूज़ डेस्क — ताजमहल देखने आगरा आने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी सूचना है। खासकर जो इस वीकेंड में इस खूबसूरत इमारत को देखने का प्लान बना रहे हैं। कहीं आपकी ट्रिप खराब न हो जाए, इसलिए आने से पहले एक बार ये खबर पढ़ लें।
बताया गया है कि अरमेनिया के राष्ट्रपति सर्ज सरस्यान चार नवंबर को ताजमहल का दीदार करने के लिए आ रहे हैं। इस वीवीआईपी मूवमेंट के चलते आम पर्यटकों के लिए समय में परिवर्तन किया गया है। ऐसे में चार नवंबर को सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आम सैलानियों को ताज में प्रवेश नहीं मिलेगा। उधर, सर्ज की सुरक्षा के लिए भी व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। ऐसे में टिकट भी पहले ही खरीदना होगा। चार नवंबर को एक घंटा पहले यानी सुबह 9:15 बजे से ही टिकट विंडो पर टिकट वितरण कर दिया जाएगा।