टीकाकरण के बाद मासूम की मौत
जालौन–स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये जा रहे टीकाकरण के कारण एक 3 माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये थाने पहुंचे जहां उन्होने मामले की शिकायत की।
इस मामले की जानकारी जब स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया और मामले की गंभीरता से लेते हुये परिजनों से बात करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके।
मामला एट कोतवाली के सतोह ग्राम का है। जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण की प्रक्रिया चल रही है। इसी प्रक्रिया के तहत पिंडारी स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में भी टीकाकरण लगाये जा रहे है। सोमवार को ग्राम सतोह में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण के लिये गयी थी। जहां टीम के द्वारा गाँव के 5 बच्चों को टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद तीन माह के बच्चे क्रष्णा पुत्र पंकज प्रजापति की हालत खराब हो गई। जिसे परिजन एट अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले के बाद परिजन एट कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और थाने में तहरीर दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ सत्य प्रकाश एट कोतवाली पहुंचे और उन्होंने परिजनों से उस मासूम के बारे में पूरी जानकारी ली।
परिजनों ने बताया कि बच्चे को जब टीका लगाया गया तभी उसकी हालत बिगड़ी और उसे अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गई। वही मीडिया के कैमरे पर एसीएमओ सत्य प्रकाश ने कुछ भी बोलने से इंकार किया।
(रिपोर्ट- अनुज कौशिक , जालौन )