तेल के खेल की गहनता से जांच हुई तो कई खिलाड़ियों की खुलेगी पोल

0 25

मलवां थाने में तेल का जो खेल खेला गया उसकी परत अब धीरे -धीरे खुलने लगी है।मामला करीब एक करोड़ रुपए का है।

यह भी पढ़ें –निजीकरण के खिलाफ हड़ताल पर बिजलीकर्मी, यूपी में हाहाकार

Related News
1 of 808

बताया जा रहा है कि इस खेल में बहुत बड़े-बड़े खिलाड़ी शामिल है।पकड़े गए तेल माफिया को पकड़ने के बाद उसको थाने से छोड़ने के लिए प्रयागराज तक के खिलाड़ियों ने अपनी – अपनी अहम भूमिका निभाई।इस खेल में कानून को तक में रख माफिया को छोड़ने के लिए पावर का इस्तेमाल किया गया।

पावर के आगे बेचारे थाने में बैठे कर्मचारी की क्या विसात आखिर कृष्ण की जनमस्थली के रहने वाले माफिया को छोड़ना पड़ा।सूत्र बताते हैं कि छोड़ने के नाम पर तेल माफिया से एक बड़ी डील हुई थी जो लगभग करोड़ो की बताई जा रही है। इतनी बड़ी रकम यहां से प्रयागराज तक गयी है।

मजे की बात तो यह है कि माल तो सब ने बटोरा लेकिन नीचे का चुरकन पाने वाला फंस गया।जब मामला खुला तो मोटी मलाई खाने वालों ने चुरकन पाने वाले से किनारा कर लिया।यदि मामले की गहनता से जांच हो जाये तो कई लोग जांच की आंच में जलेंगे।अब देखिए आगे क्या होता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...