अवैध खनन मामला:डीएम बी. चंद्रकला समेत 11 पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज

0 12

लखनऊ — उत्तर प्रदेश में हुए अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है.इसी के तहत गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय की लखनऊ यूनिट ने आईएएस बी. चंद्रकला और सपा एमएलसी रमेश चंद्र मिश्रा समेत 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

बता दें कि ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज की एफआईआर के आधार पर जांच के लिए केस दर्ज किया है. दरअसल सीबीआई ने जिन 11 लोगों को आरोपी बनाया था, ईडी ने भी उन्हें आरोपी बनाया है. जल्द ही आरोपियों से ईडी पूछताछ करेगी. 

Related News
1 of 1,456

बता दें कि सीबीआई ने 2012 से 2016 के बीच हुए अवैध बालू खनन के मामले में एफआईआर दर्ज की है. गायत्री प्रजापति और अखिलेश यादव के अलावा यूपी के कई नेता और अफसर सीबीआई जांच के दायरे में हैं.

दरअसल 2012 से 2013 के बीच खनन मंत्रालय अखिलेश यादव के ही पास था, जो उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री भी थे. अखिलेश के साथ-साथ उस अवधि में जितने भी मंत्री थे, सभी जांच के दायरे में आएंगे.

गौरतबल है कि इससे पहले यूपी के हमीरपुर में हुए अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने 30 दिसंबर को तत्कालीन डीएम बी. चन्द्रकला के लखनऊ आवास पर छापा मारा था. टीम ने घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...