अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर की लापरवाही से गई मासूम की जान

0 13

एटा–उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कितनी भी कोशिस कर ले लेकिन जनपद एटा में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसकी वजह से कई बार हादसे भी हो चुके है जिनमे लोगों की जान तक चली गई है।

Related News
1 of 1,456

जिला प्रशासन ने इनके खिलाफ आज तक कोई ठोस कार्यवाही तक नहीं की है। ताजा मामला जनपद एटा के कोतवाली अलीगंज क्षेत्र के चमन नगरिया में देखने को मिला है जहाँ अवैध खनन कर मिटटी ला रहे एक ट्रैक्टर चालक ने ट्रेक्टर को लापरवाही से चलाते हुए एक दीवाल में टक्कर मार दी। जिससे दीवार भरभराकर  गिर गयी ,तभी वहां खेल रहे तीन बच्चे उसके मलबे के नीचे दब गए। जिसमे एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो मासूम बच्चे गंभीर घायल हो गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है,जिनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। लेकिन आक्रोशित लोगो ने मौके से अभी तक मृतक मासूम बच्ची के शव को नहीं उठने दिया है। वही कवरेज कर रहे पत्रकारों पर भी आक्रोशित लोगो का गुस्सा फूट पड़ा और उनके साथ भी अभद्रता कर दी गई। घटना करने वाला ट्रैक्टर पूर्व चेयरमेन जुनैद मिया का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस प्रशासन के अधिकारी मोके पर पहुंच गए है और लोगो को शांत कराने की कोशिश की जा रही है। 

घटना स्थल पर बवाल की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया है। उपजिलाधिकारी पी. एल मौर्या ने बताया कि एक 6 बर्षीय बच्ची रिया की मौत हो गयी है और एक अन्य 10 साल की बच्ची सहित एक बच्चा भी गंभीर घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इस मामले पर  के पुलिस के आलाधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और कैमरे से बचते नजर आये।  

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...