तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब का जखीरा बरामद

0 25

प्रतापगढ़ — जिले के लालगंज कोतवाली इलाके के लक्ष्मणपुर से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब 968 पेटियों को पुलिस ने बरामद किया। इस दौरान तस्कर गैंग के दो सदस्य जो बाइक से ट्रक के आगे चल रहे थे फरार हो गए।

हालांकि ट्रक सहित शराब को पुलिस ने लिया कब्जे में ले लिया और ड्राइवर से पूंछतांछ की तो पता चला कि सुखबिंदर सिंह जो ट्रके का मालिक और खुद ही ट्रक चलाता है। जिसे पैसों की जरूरत थी इसी लालच में इसने शराब को लाद लिया। ड्राइवर ने बताया कि अम्बाला के ट्रक मार्किट निवासी निप्पी टायरवाला ने उसे योगेश से मिलवाया जिसने हरियाणा पंजाब बार्डर के शम्भू बाजार से ट्रक पर लदवाया और प्रतापगढ़ के लालगंज में रुकने को कहा गया था। 

Related News
1 of 1,456

वही फोन आएगा कि कहा माल उतरना है। सुखबिंदर ने ट्रक को लालगंज के पास ढाबे पर खड़ा किया देर रात फोन पर बताया कि बाबूगंज जाना है और दो लोग तुम्हारे पास आ रहे है। दोनों बाइक सवारों के पीछे ट्रक चल रही थी।इस दौरान लक्ष्मणपुर में एसओ लालगंज मनोज तिवारी गस्त कर रहे थे गाड़ी को रोकने का प्रयास किये लेकिन बाइक सवार फरार होने में कामयाब हो गए जबकि शराब लदी ट्रक मय ड्राइवर के पुलिस ने दबोच लिया।

पकड़ी शराब की कीमत 30 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि बोतलों में रैपर नही इसलिए अभी स्प्ष्ट तौर पर यह नही कहा जा सकता कि शराब जहरीली या नही या फिर टैक्स चोरी का मामला भी हो सकता है कि बिना रैपरों की बोतल पर यूपी का रैपर लगा कर भी बेच सकता था।निप्पी और योगेश पर तो कार्यवाई होगी ही। जिस नम्बर से फोन आया था ड्राइवर के पास उसको भी चिन्हित करके तस्करी से जुड़े लोगों के खिलाफ भी कार्यवाई की जाएगी।

बता दे जिले में अवैध शराब की तस्करी और फैक्ट्रियां वर्षो से संचालित हो रही है अवैध शराब का काला कारोबार कुटीर उद्योग की शक्ल ले चुका है जिसे सफेद पोशों और आबकारी विभाग का बराबर संरक्षण मिला हुआ है जिसके चलते शराब माफियाओं पर पुलिस हाथ डालने से डरती है।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...