कचरी का अवैध कारखाना सीज, 35 क्विंटल एक्सपायर कचरी बरामद

0 11

बहराइच–खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने शुक्रवार को नानपारा बाजार में छापेमारी की। इस दौरान एक व्यवसायी के गोदाम में 35 क्विंटल एक्सपायर कचरी बरामदहुई। जिसे बिक्री के लिए रखा गया था। कचरी का कारखाना भी अवैध तरीके से संचालित होता मिला। 

छापेमारी के दौरान कारखाना मालिक ने टीम के साथ हाथापाई की। इस पर पुलिस बुलानी पड़ी। जमकर हंगामा हुआ। पुलिस की मदद से स्थिति को काबू में किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने बरामद कचरी को सीज कर तीन नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला लखनऊ भेजा है। छापेमारी से बाजार में अफरा तफरी की स्थिति रही। ज्यादातर दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भाग खड़े हुये।

Related News
1 of 1,456

दीपावली पर्व को देखते हुये शुक्रवार को सहायक खाद्य आयुक्त गोंडा रामनरेश की अगुवाई में मंडलीय खाद्य सुरक्षाधिकारी चंद्रभानु, अभिहित अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा की टीम नानपारा बाजार पंहुची। इस दौरान टीम ने मुखबिर की सूचना पर नानपारा बाजार स्थित ताज ट्रेडर्स के कारखाने पर छापेमारी शुरू कर दी। औचक छापेमारी को देखते हुये कारखाना संचालक हाजी अब्दुल तालिब भड़क उठा। उसने टीम के साथ हाथापाई शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख विभाग के अभिहित अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा ने नगर मजिस्ट्रेट को घटना की जानकारी दी। नगर मजिस्ट्रेट के निर्देश पर मौके पर पंहुची नानपारा थाने की पुलिस ने हंगामा कर रहे दुकान संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुये स्थित को संभाला। इसके बाद टीम ने कारखाने को खंगालना शुरू कर दिया। जांच के दौरान टीम को कारखाने में 175 बोरियों में रखी 35 कुंटल एक्सपायर रंगीन कचरी मिली। कारखाना भी अवैध तरीके से संचालित होता मिला। इस पर टीम ने कारखाना व कचरी को मौके पर सीज कर कचरी के तीन नमूनों को भरकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिया। 

अभिहित अधिकारी शर्मा ने बताया कि अवैध तरीके संचालित हो रहे कारखाने से तीन कचरी के नमूनों को भरकर जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कारखाना संचालक के खिलाफ अवैध तरीके से कारखाना संचालन को लेकर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। छापेमारी के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी अमरेंद्र कुमार, खाद्य सुरक्षाधिकारी राजेंद्र पांडेय, एसपीएन सिंह, रामतेज, डा. विश्राम, आरपी वर्मा समेत स्थानीय थाने का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।छापेमारी से बाजार में भी अफरा-तफरी रही।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...