अवैध हथियार फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश,भरी मात्रा में अवैध असलहे बरामद
औरैया– निकाय चुनाव से पहले जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां, पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। जहां से भारी मात्रा में अवैध असलहे और बारूद के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बिधूना दिबियापुर मार्ग पर ईंट के भट्टे के पास स्थित एक झोपड़ी में छापा मारा। जहां से 25 निर्मित और अर्धनिर्मित अवैध तमंचे बरामद किए गए। इसके साथ ही एक किलो विस्फोटक सामग्री भी जब्त किया गया। वहीं, पुलिस ने यहां से हथियार बनाने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
एसपी संजीव त्यागी के मुताबिक, ये हथियार निकाय चुनाव में अशांति फैलाने के मकसद से बनाए जा रहे थे। हथियार बनाने वालों ने पूछताछ में बताया कि इन हथियारों की सप्लाई औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज, इटावा समेत मध्य प्रदेश में किया जाना था। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।