पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवम् आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अवैध असलहों (arms) की रोकथाम के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
ये भी पढ़ें..गौशाला चल रही थी मधुशाला की पौशाला, 10 करोड़ की शराब बरामद…
जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निकट पर्यवेक्षण में एवम् क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र (arms) फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
भारी मात्रा में हथियार बरामद…
जिनके कब्जे से 15 निर्मित अवैध शस्त्र, 18 अर्द्धनिर्मित व 14 कारतूस एवम् अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है। फिलहाल थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी शातिर अपराधी है, जो आगामी पंचायत चुनाव में अवैध शस्त्रो की मांग बढ़ने की उम्मीद के चलते पहले से अवैध शस्त्र (arms) निर्माण एवम् विक्रय की तैयारियां कर रहे थे। आरोपी सीतापुर के अलावा हरदोई, खीरी, लखनऊ में भी अवैध शस्त्र बेचने का कार्य करते है। वहीं पुलिस ने बताया कि अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।
ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी, सीतापुर)