शादियों के सीजन में लड़कियों के कई अलग-अलग मेकअप लुक देखने को मिलता है। अगर वही लड़कियों का मेकअप फ्लॉलेस हो जाए तो लड़कियों का मेकअप निखर के आ जाता है। शादी का सीजन शुरू हो चुका है। लड़कियां अलग-अलग मेकअप लुक के साथ शादियों में दिखती है। कुछ का ड्रेस से मिलता जुलता मेकअप तो कुछ का ड्रेस से जरा हट के यू कहे तो कंट्रास्ट लुक। तो आइये आज आपको मेकअप करने के कुछ तरीके बताती हूं जिससे आपका मेकअप उभर कर दिखेगा और आपके चेहरे पर दूर से ही ग्लो दिखेगा।
पहला तरीका:
अपने मेकअप को निखारने एवं फ्लॉलेस और लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए पानी का इस्तेमाल अवश्य करें। पानी की मदद से आप मेकअप को आसानी से सेट कर सकते है।पानी की मदद से मेकअप को न सिर्फ सेट कर सकते हैं बल्कि आप इसे फ्लॉलेस और लॉन्ग लास्टिंग बना सकते हैं। इसके लिए आप मेकअप से पहले अपने फेस पर पानी स्प्रे करें।साथ ही चेहरे पर टिशू थपथपाते हुए पानी को साफ करें। आप फेस को आइस वॉटर में भी कुछ देर डिप कर सकते हैं। इससे आपका चेहरा दूर से ही ग्लो करेंगे और पार्टी में आप सबसे अलग दिखेंगी।
दूसरा तरीका:
चेहरा में आखें मुख्य भूमिका निभाती है। आखों को अलग अलग तरीके से सजाया जाता है ताकि अलग लुक आए।कभी कोई लाइट आई मेकअप करता है तो कभी कोई डार्क आई मेकअप करता है।आंखों को इंटेंस लुक देने के लिए आप आईशैडो लगाते समय पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये लुक को आकर्षक और सुंदर बनाता है। इसे करने के लिए ब्रश को हल्का सा गीला करें और फिर आईकलर लेकर ऊपर हल्का सा अप्लाई करें। ऐसे ही आप अपने ड्रेस के अनुसार अपना आई मेकअप कर सकते है।
तीसरा तरीका:
अगर पार्टी में आप अपने बेस को फ्लॉलेस एवं आकर्षित बनाना चाहते है तो ब्यूटी ब्लेंडर को गीला करें और बेस को उंगलियों से चेहरे पर लगा लें। फिर चहरे पर लगे हुए बेस को ब्यूटी ब्लेंडर से धीरे धीरे प्रेस करते हुए फैलाए।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)