तीन बेटियां होने पर पत्नी को छोड़ पढ़ा दूसरा निकाह,डीएम से लगाई न्याय की गुहार
बहराइच — विकासखण्ड हुजूरपुर के थाना रानीपुर के अन्तर्गत विसनापुर सरखना ग्राम निवासी एक महिला ने डीएम को पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है ।डीएम को सौंपे पत्र मे महिला का कहना है । तीन बेटियों के होने के बाद मेरा शौहर नाराज हो गया ।जिसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली ।
महिला के विरोध करने पर पिटाई कर जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। रानीपुर थानांतर्गत विसनापुर सरखना ग्राम निवासी सलीमुन ने मंगलवार को डीएम को प्रार्थना पत्र दिया । महिला का कहना है कि उसका विवाह श्रावस्ती जिले के भिन्गा कोतवाली के अन्तर्गत लक्ष्मन बाजार निवासी गुल्ले पुत्र सुल्तान सोलह वर्ष पूर्व हुआ था।शादी के पश्चात पति दहेज की मांग करने लगा मायके वाले ने किसी तरह गुजर बसर कराने के लिए पति के मांग को पूरा किया जिसके पश्चात महिला का वैवाहिक जीवन सुखमय गुजरने लगा।
लेकिन बेटियों के जन्म को लेकर महिला का पति नाराज रहने लगा ।महिला के पति ने दो बेटियो के पश्चात तीसरी बेटी होने पर घर से बाहर कर देने की धमकी दी थी ।तीसरी बेटी के जन्म के पश्चात महिला के पति ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया ।महिला ने किसी तरह मायके पहुंच कर सारी आपबीती सुनाई ।जिसपर महिला के माता- पिता ने बेटी के साथ लेकर थाने मे तहरीर दी लेकिन दो वर्ष पश्चात भी कोई कार्रवाई नही हुई ।जिस पर पीड़ित ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है ।
(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)