विद्यालयों की हालत गंभीर,कहीं अध्यापक नहीं तो कहीं बच्चे लगा रहे झाड़ू

0 22

प्रतापगढ़ — विकास खंड बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चौरंग में इंचार्ज अध्यापक धीरेंद्र कुमार खड़े होकर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से झाड़ू लगवा रहे थे समय लगभग 10:00 बजे तक सहायक अध्यापक आलोक सिंह विद्यालय में नहीं पहुंचे 58 बच्चों का विद्यालय में रजिस्ट्रेशन है लेकिन लापरवाही के चलते महेश 35 बच्चे विद्यालय आते हैं विद्यालय में चल रही आंगनबाड़ी कार्य करती मंजू देवी सहायिका रेखा देवी विद्यालय में मौजूद नहीं रही।

प्राथमिक विद्यालय खारवा में इंचार्ज अध्यापक राज करन सरोज 11:00 बजे तक विद्यालय में नहीं पहुंच पाए थे सहायक अध्यापिका शिवकुमारी अपने कट में पढ़ा रही थी जबकि दूसरे कक्ष में बच्चे बैठकर गुरुजी का इंतजार कर रहे थे कुछ बच्चे बाउंड्री के बाहर पढ़ रहे थे विद्यालय में 60 बच्चों का रजिस्ट्रेशन है 30 बच्चे मौजूद रहे।विद्यालय की बाउंड्री में गेट ना होने से बांस का गेट बनाकर गेट लगाया गया है।

Related News
1 of 895

पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोकापुर भारतगढ़ में इंचार्ज अध्यापिका धर्मावती शुक्ला विद्यालय में मौजूद थे सहायक अध्यापक राकेश कुमार सरोज बच्चों को पढ़ा रहे थे 60 बच्चों का 8 बच्चों का रजिस्ट्रेशन है 12 बच्चे एक दरी पर बैठकर पा रहे थे सोचने वाली बात यह है कक्षा 6- 7 -8 – के बच्चों को एक साथ कैसे पढाते है।

माध्यमिक विद्यालय की बावड़ी परिषद मैं दरवाजा नहीं लगा विद्यालय में बन्ना शौचाल मे ताला लगा है बाउंड्री मे गेट नहीं है।शौचालय टैक मे गड्डे मे बच्चे गिर सकते है ।जब इस सम्बंध मे बी एस ऐ अशोक से बात की गयीं तो उन्होंने कहा कारवाई की जागेगी।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...