“अगर भाजपा ईवीएम में कोई छेड़छाड़ नहीं कराती है तो वह गुजरात में चुनाव हार रही है”-इंद्रजीत सरोज
फतेहपुर– जिले में पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर व सपा राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने बयान दिया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में सपा पांचो सीटों पर चुनाव जीत रही है। उन्होंने भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि “अगर भाजपा ईवीएम में कोई छेड़छाड़ नहीं कराती है तो भाजपा गुजरात में चुनाव हार रही है।
चुनाव के समय ही भाजपा को राम याद आता है और राम रोटी के सहारे वह राजनीति कर रही है उनका जनता से कोई सरोकार नहीं है ।”बता दे कि इंद्रजीत सरोज बीएसपी छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। बीएसपी में वो राष्ट्रीय महासचिव थे और वो पार्टी के यूपी अध्यक्ष रहे। इसके साथ ही सरोज, मायावती की सरकार में मंत्री भी रहे। कौशांबी जिले के रहने वाले सरोज दलितों में पासी समाज के नेता हैं।
रिपोर्ट – नीतेश श्रीवास्तव , फतेहपुर