जज्बे को सलामः बुजुर्ग की लाश को कंधे पर उठा कर चली महिला पुलिसकर्मी…

बुजुर्ग के शव को कंधे पर रखकर एक किमी चली महिला सब इंस्पेक्टर...

0 1,275

पुलिस का काम जनसेवा है। पुलिस विपरीत हालात में भी इस बात को साबित करती है। ऐसा ही एक नजारा हैदराबाद में देखा गया। जहां एक महिला सब-इंस्पेक्टर (female sub-inspector) एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की लाश को अपने कंधों पर उठा कर करीब एक किलोमीटर तक ले गयीं।

ये भी पढ़ें..प्रदेश में 8 IPS अधिकरियों का तबादला, बिस्वाल अब DCP क्राइम होंगे…

हर तरफ हो रही सराहना…

वहीं महिला पुलिसकर्मी (female sub-inspector) के इस कार्य की हर तरफ काफी सराहना मिल रही है। इसके अलावा इंटरनेट यूजर्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। यही नहीं महिला पुलिस अफसर की तस्वीरे भी तेजी से वायरल हो रही है।

बता दें कि यह मार्मिक घटना आंध्रप्रदेश की है। यहां कोट्टुरु सिरीशा श्रीकाकुलम ज़िले के काशिबुग्गा पुलिस स्टेशन में बतौर पुलिस उप-निरीक्षक तैनात हैं। सिरीशा को सूचना मिली कि एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की अदवी कोथरु क्षेत्र में मृत्यु हो गयी है।

सिरीशा वहां पहुंचीं और स्थानीय लोगों से विनती की कि मृतक के शरीर को वहां से हटाने में उनकी मदद करें। जब कोई भी इसके लिए आगे नहीं आया तब उन्होंने अपने आप यह करने का फैसला किया।

महिला सब इंस्पेक्टर ने की फॉर्मेसी की पढ़ाई 

दरअसल सब इंस्पेक्टर (female sub-inspector) विजाग शहर की रहने वाली हैं। उन्होंने फॉर्मेसी की पढ़ाई है। वो बताती हैं कि यह संदिग्ध मौत का मामला नहीं है क्योंकि शरीर पर चोट के कोई भी निशान नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘आशंका है कि यह व्यक्ति की भूख की वजह से मौत हुई हो, क्योंकि उसका शरीर बहुत ही कमजोर था।’

Related News
1 of 1,140

लाश को कंधे पर रखकर 1 किमी चली

सिरीशा ने दूसरे लोगों की मदद से लाश को अपने कंधों पर उठाया और उसे एक किलोमीटर तक लेकर गयीं। इसके बाद एक स्थानीय स्वैच्छिक संस्था की मदद से उसका अंतिम संस्कार किया।

ज़िले के पुलिस अधिकारियों ने उप-निरीक्षक की इन सेवाओं की प्रशंसा की है। तेलंगाना की राज्य पुलिस ने विशेष तौर पर सिरीशा को ट्विटर पर बधाई दी है।

ये भी पढ़ें..कांस्टेबल ने महिला सिपाही की गोली मारकर की हत्या, SP ने की बड़ी कार्यवाई…

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...