आर्थिक तंगी के कारण पति नही करा पा रहा था इलाज, डीएम ने दिलाया आयुष्मान हेल्थ कार्ड

0 11

बहराइच– दहाव गांव निवासी एक महिला दो साल से गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। पत्नी का इलाज कराने में आर्थिक तंगी झेल रहे पति ने डीएम से गुहार लगाई। डीएम ने मामला संझान में आने पर आयुष्मान योजना के तहत हेल्थ कार्ड जारी करा उसे दिया है। कार्ड से पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त हो सकेगा।

Related News
1 of 1,456

कार्ड पाकर पति की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। विकास खंड तेजवापुर अंतर्गत दहाव गांव निवासी सुनीता देवी लगभग दो साल से बीमार चल रही थी। उसका पति बबलू उसे लेकर जिले के सभी चिकित्सकों के यहां इलाज कराने जा चुका था।

परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे हेपेटाइटिस बी की बीमारी से पीड़ित होने और लंबा इलाज चलने की बात कही। आर्थिक तंगी से परेशान बबलू इधर उधर चक्कर काटने लगा। परेशान हाल बबलू ने कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को पत्र दिया।

डीएम ने दयनीय हालत देखते हुए उसकी पत्नी सुनीता के नाम पर आयुष्मान योजना के तहत हेल्थ कार्ड जारी कराया है। डीएम ने बताया कि सुनीता का इलाज केजीएमसी लखनऊ में होना है। ऐसे में पांच लाख रुपये तक का इलाज कार्ड के माध्यम से हो जाएगा। संभावना है कि इतने इलाज में वह पूरी तरीके से स्वस्थ भी हो जाएगी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...