पति को था शक,पत्नी ने भाई संग मिल कर दी हत्या

0 70

बहराइच– विसेसरगंज के रानियापुर गोबरही ग्राम में सोमवार को एक महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने पति की धारदार हथियार से कई वार कर हत्या कर दी । मृतक को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिसे लेकर अक्सर पति पत्नी में कहासुनी होती थी..

इस दौरान मृतक अपनी जमीन जायदाद अपने भाई के नाम करने की बात भी अक्सर  कहता था ।दिनदहाड़े हुयी हत्या से ग्राम में सनसनी फैल गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मामला दर्जकर चंद घंटों में आरोपी पत्नी व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है । 

दरअसल विशेसरगंज थाना क्षेत्र के रानियापुर ग्राम के मजरे मुरावनपुरवा का रहने वाला रामदेव अक्सर बाहर रहकर मजदूरी करता था । इधर तीन माह से वो घर पर ही रह था। उसका उसकी पत्नी देवी से अक्सर कहासुनी होती थी इस दौरान वो  अपनी पत्नी के चरित्र पर शक को लेकर अपनी जमीन व जायदाद को अपने भाई के नाम करने की बात कहता जिससे और बात बढ़ जाती थी ।

Related News
1 of 791

आज दोपहर फिर उसका पत्नी से विवाद शुरू हो गया जिसके बाद पत्नी ने अपने भाई राधेश्याम के साथ मिलकर रामदेव पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिया चीखपुकार सुनकर जबतक ग्राम के लोग मौके पर पहुंचते वो लोग वहां से भाग निकले इस दौरान ज्यादा रक्तस्राव होने से रामदेव की मौत हो गयी । घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये मृतक के भाई की तहरीर पर मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । 

पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर तिवारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्जकर घटना में शामिल मृतक की पत्नी व उसके साले को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है ।

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...