पत्नी के चरित्र पर संदेह होने पर पति ने की थी पत्नी व बच्चों की हत्या

0 13

श्रावस्ती — कहारनपुरवा भामेपारा गांव में दो दिन पहले दो बच्चों को जहर देने के बाद मां द्वारा   खुदकुशी किए जाने के प्रकरण में श्रावस्ती पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। पति ही हत्यारा निकला है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपित को पत्नी के चरित्र पर संदेह था। वारदात की रात आरोपित शराब पीने बैठा था, पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसने रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। साथ में अपने दो बच्चों को भी मार डाला। पुलिस ने आरोपित पति को जेल भेज दिया है।

Related News
1 of 792

श्रावस्ती जिले के इकौना अंतर्गत ग्राम कहारनपुरवा भामेपारा गांव निवासी सिखा कश्यप (35) व उसके दो बच्चे हिमांशु (04) व प्रियांशु (03) रविवार सुबह अपने घर में संदिग्ध हालत में मृत अवस्था में मिले थे। मृतका के पति विद्याराम उर्फ सूरज ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी ने दोनों बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया। इससे उसकी मौत हो गयी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम इकौना सौरभ दूबे, पुलिस छेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विनोद गुप्ता, प्रभारी इंस्पेक्टर राजित राम, उपनिरीक्षक राजीव मिश्रा ने परिजनों व ग्रामीणों से जानकारी ली।

इस दौरान पति मोबाइल स्विच ऑफ कर घर से गायब हो गया था। ग्रामीणों के बयान के आधार पर पुलिस को पति पर शक हुआ। पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने इकौना पुलिस को प्रकरण के खुलासे का निर्देश दिया था। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस का शक यकीन में तब्दील हो गया। सिखा व उसके दो बच्चों की मौत जहर खाने से नहीं, बल्कि गला दबाकर हुई थी। पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि इकौना प्रभारी राजितराम ने मृतका के पति सूरज को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ की तो मामला कुछ और ही निकला।

उन्होंने बताया कि आरोपित सूरज के शराब पीने की आदत का उसकी पत्नी सिखा विरोध करती थी। वहीं सूरज को पत्नी के चरित्र पर संदेह था। शनिवार रात दोनों के बीच विवाद हुआ। इस पर उसने पत्नी व दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और मामले को खुदकुशी का मोड़ देने के लिए पुलिस को सूचित किया। आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी घर के पास बने शौचालय की छत से बरामद कर लिया गया है।

(रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,श्रावस्ती)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...