पुलिस की लापरवाही के चलते महिला को नहीं मिला अपनों का कंधा

0 65

पुलिस की लापरवाही के चलते मृतक महिला (woman) को अपनों का कंधा नहीं मिल सका। जेल प्रशासन और एटा पुलिस ने जेल मैन्युअल का हवाला देते हुए जेल में बंद पति और दोनों बेटों को दाह संस्कार में शामिल नही होने दिया।

जबकि इससे पूर्व में कई सजायाफ्ता और बंदियो को जिला प्रशासन द्वारा पैरोल पर भेज कर अंतिम संस्कार में शामिल होकर दाह संस्कार भी करा चुके है।

ये भी पढ़ें..बड़ी खबरः प्रदेश में corona के नए स्ट्रेन को लेकर 31 जनवरी तक लॉकडाउन घोषित…

ये है पूरा मामला….

बता ये पूरा मामला थाना बागवाला क्षेत्र के बबरौती गाँव का है जहाँ जेल में बंद है पति एवं बेटा, ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर पति एवं पुत्र को पैरोल पर दाह संस्कार में शामिल होने की मांग उठाई थी लेकिन जिला प्रशासन ने एक ना सुनी और इनके इंतजार में मृतका (woman ) का शव दो दिन तक घर पर रखकर पति और बेटा का ग्रामीणों ने इंतजार किया।

लेकिन पुलिस प्रशासन पति एवं बेटे को गांव नहीं ले गया तो ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश पनप गया और शव को गाँव बबरौती से लेजाकर एटा जिला जेल के गेट के सामने शव को रख दिया जिससे जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया और तब पुलिस प्रशासन ने परिजनों को समझा बुझाकर गांव बबरौती गाँव में ले जाकर महिला के शव का अंतिम संस्कार कराया।

ग्रामीणों ने पेरोल पर छोड़ने को लगाई थी गुहार

Related News
1 of 89

गौरतलब है कि बबरौतिया निवासी राजकुमारी (woman ) की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। उसके पति मान सिंह और बेटा कोे बागवाला थाना पुलिस पूर्व में ही मामूली विवाद के कारण जेल भेज चुकी थी, अंतिम संस्कार के लिए महिला के घर कोई व्यक्ति नहीं था।

इसलिए ग्रामीणों ने पुलिस एवं प्रशासनिक तथा जेल के उच्चाधिकारियों से पति एवं बेटा को पेरोल पर छोड़ने की मांग की। लेकिन दोनों को पेरोल पर भी नहीं छोड़ा गया।

वही बागवाला थानाध्यक्ष रामकेश राजपूत ने परिवार को सांत्वना देकर और मृतका को कंधा देकर महिला के शव का अंतिम संस्कार कराया।

ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...