अगले 72 घंटे तबाही मचाएगा तूफान,मौसम विभाग ने किया अलर्ट…
न्यूज डेस्क — मॉनसून तेजी से देश में सक्रिय हो रहा है। महाराष्ट्र से आगे बढ़कर मॉनसून अब छत्तीसगढ़, बिहार की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन, इससे पहले ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. अगले 72 घंटे देश के 16 राज्यों पर भारी हैं। लाल चेतावनी का मतलब है कि यहां आंधी-तूफान के साथ बारिश भारी तबाही मचा सकती है।
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले 72 घंटों में दिल्ली-एनसीआर समेत, चंड़ीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बिजली कड़कने के साथ तूफान आ सकता है। तूफान आने से भारी तबाही हो सकती है। वहीं, कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी भी लोगों को परेशान कर सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर से सटे इलाके के लिए अगले 24 घंटों बेहद अहम हैं। हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में तेज आंधी-तूफान आने की संभावना है। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, ओडीशा, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में तूफान से भारी नुकसान हुआ था। तूफान से अब तक पूरे देश में 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।