सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही, सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल जलमग्न

0 157

अम्बेडकरनगर –जिले के इटहिया गावँ के किसान सिचाई विभाग के लापरवाही के चलते संकट में फस गए है.जिससे हाड़ तोड़ मेहनत से लगाई गई इनकी सैकड़ो बीघे फसल डूब गई है.

Related News
1 of 34

दरअसल सिचाई विभाग द्वारा नहर की सफाई का टेंडर ठेकेदार को दिया गया था. ठेकेदार आधी सफाई करके भाग गया .नहर का पानी किसानों के खेतों में घुस गया गांव के किसान विभाग का चक्कर काटते-काटते थक गए तो अपनी गाढ़ी कमाई का कुछ हिस्सा चंदा लगाकर नहर की सफाई करा रहे .लेकिन फसल तो इनकी बर्बाद हो चुकी है सिचाई विभाग के इस कारनामे से किसान काफी आक्रोशित और दुखी है.

(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अम्बेकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...