HP Election 2022: बज गया चुनावी बिगुल, हिमाचल चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

0 103

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तारीख का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में एक ही चरण में मतदान होगा। हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 12 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे और 8 दिसम्बर को नतीजे आएंगे। नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और 29 अक्टूबर तक नाम वावस ले सकते हैं। चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी होगी।

ये भी पढ़ें..Karwa Chauth Vrat Katha 2022 : इस कथा के बिना अधूरा है करवा चौथ का व्रत,जानें पूजाविधि और मुहूर्त

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा यहां विज्ञान भवन में संवाददाता सम्मेलन में की। इस मौके पर चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक चरण में मतदान होगा। 17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। इनकी जांच 27 अक्टूबर को होगी। 29 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 12 नवंबर को होगा। चुनाव नतीजा आठ दिसंबर को आएगा।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 08 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है। राज्य की 68 विधानसभा सीटों में से 17 अनुसूचित जाति और तीन अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। राज्य में कुल 55 लाख 07 हजार 261 वोटर हैं। इनमें से 67, 532 सेवा मतदाता और 56,001 दिव्यांग मतदाता हैं। 80 वर्ष के ऊपर के मतदाता 1,22,087 हैं और 100 की उम्र पार कर चुके मतदाता 1,184 हैं। 02 जनवरी से 01 अक्टूबर के बीच 18 वर्ष के होने वाले 43,173 मतदाता हैं।

Related News
1 of 618

बता दें कि हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवम्बर को मतदान हुआ था। जिसमे बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया था। जबकि कांग्रेस को 21 सीटें मिली थी।

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...