एनेक्सी के बाद अब भगवा रंग में रंग रहा सरकारी अस्पताल
कानपुर–यूपी के सरकारी अस्पतालों में भी अब भगवा रंग दिखने लगा है। कानपुर के जिला अस्पताल उर्सला हॉर्समैन के बोर्ड से लेकर दीवारें तक भगवा रंग से रंगी जा रही हैं।
इस बारे में जब अस्पताल के जिम्मेदारों से पूछा गया तो उन्होंने अलग ही जवाब दिया। कानपुर परेड स्थित उर्सला हॉर्समैन चिकित्सालय (यूएचएम) में साइन बोर्डों को भगवा रंग में चित्रित किया जा रहा है। ये शहर का सबसे पुराना अस्पताल तो है ही साथ ही अब जिला अस्पताल भी है। अस्पताल का रंग भगवा रंग क्यों किया जा रहा है इस संबंध में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक और सलाहकार डॉ. शैलेंद्र तिवारी बताते हैं कि हमारी ऐसी कोई मांग नहीं थी कि अस्पताल के बोर्डों के कलर सैफ्रॉन हों। भगवा रंग सरकार का पसंदीदा रंग है और इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है।