24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करने पर हुआ पुलिस का सम्मान

0 28

मथुरा–जिले में एक खुलासे से खुश होकर गोविंद सरस्वती इंटर कॉलेज में पुलिस के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के साथ-साथ थाना हाईवे के प्रभारी अवधेश त्रिपाठी और उनकी समस्त टीम को सम्मानित किया गया ।

दरअसल मथुरा के थाना हाईवे इलाके के गोवर्धन रोड स्थित गोविंद सरस्वती इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा को बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी थी । फरार हुए दोनों युवकों को 24 घंटे के अंदर अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 

पूरा मामला 26 दिसंबर का है। जब सुबह स्कूल जाती हुई 11वीं की छात्रा पर एक बाइक सवार दो युवक गोली मारकर फरार हो गए थे । वहीं पुलिस ने घटना के बाद जाँच शुरू कर दी और एक आरोपी को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया । मथुरा की थाना हाईवे पुलिस ने इस घटना का 24 घंटे के अंदर अंदर खुलासा कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। वही इस खुलासे से खुश होकर पीड़ित छात्रा के परिवार और स्कूल में आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस सम्मान समारोह में मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई थाना हाईवे के इंचार्ज अवधेश त्रिपाठी और उनकी समस्त थाना टीम को फूल – माला ,फोटो और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस सम्मान समारोह मैं सैकड़ों स्कूली छात्राओं सहित उनके परिजनों ने भी भाग लिया।  सम्मान समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई । वही छात्र छात्राओं को मंच से संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार स्कूल-कॉलेजों में अधिकारी जाएं और स्कूली बच्चों और टीचरों से बात करें और उनकी समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण जल्द से जल्द करें । 

Related News
1 of 1,456

मनचले आशिक ने छात्रा को सरेराह मारी गोली

वही सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आए एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया हम लोग इन लोगों के बहुत आभारी हैं जिन्होंने पुलिस को उसके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया । और स्कूल के प्रधानाचार्य को एक पत्र भी दिया गया है जिसमें माननीय मुख्यमंत्री ने जो आदेश किए हैं उन को अमल में लाया जाए हम लोग इस तरह के मौके हर बार पाएं यही चाहेंगे । वही बालमित्र नाम से एक फॉर्म हम लोगों ने स्कूल में दिया है और जो भी बच्चे इच्छुक होंगे उनका बायोडाटा लेकर उनकी ट्रेनिंग संपन्न कराएंगे ट्रेनिंग के माध्यम से सुरक्षा के बारे में जानकारी देंगे ।`

रिपोर्ट- सुरेश सैनी, मथुरा 

  

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...