ऑनर किलिंग: बहन का सिर काटकर भाई शेयर की तस्वीर, परिवार के खिलाफ भागकर की थी शादी

0 1,018

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ऑनर किलिंग के दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 19 वर्षीय युवती ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी करना भारी पड़ गया। जिसके बाद 18 वर्षीय भाई को यह बात इतनी नागावार गुजरी कि उसने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी बड़ी बहन का गला काट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं दोनों ने लड़की के कटे सिर के साथ सेल्फी भी ली। वहीं ऑनर किलिंग की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने एक 18 वर्षीय युवक और उसकी मां को अपनी बड़ी बहन के सिर को धारदार हथियार से काटने, उसके बाद सेल्फी लेने और दोस्तों के साथ साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें..टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के हार को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कही ऐसी बात की……

हत्या करने के बाद मां बेटे ने किया आत्मसमर्पण

बता दें कि ये घटना रविवार दोपहर औरंगाबाद की वैजापुर तहसील के गोयगांव गांव में हुई । इस भीषण हत्या के कुछ घंटे बाद 18 वर्षीय आरोपी संकेत एस मोटे ने अपनी मां 40 वर्षीय शोभा एस मोटे के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और अपना अपराध कबूल कर लिया। गोयगांव पुलिस पाटिल (पीपी) सूर्यकांत आर. मोटे, जो जांच दल का हिस्सा हैं, उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ‘ऑनर किलिंग’ का मामला सामने आया है क्योंकि आरोपी और उसकी मां 19 साल की बेटी कीर्ति और उसके प्रेमी अजय एस ठोर के रिश्ते को लेकर काफी गुस्से में थे। एक ही गांव के रहने वाले दोनों 21 जून को फरार हो गए थे।

Related News
1 of 793

छह महीने बाद लौटी युवती थी गर्भवती

कुछ दिन पहले ही पुणे के अलंदी में शादी करने के बाद यह जोड़ा लगभग छह महीने बाद गांव लौटा और कुछ अपुष्ट रिपोटरें से पता चला कि वह गर्भवती थी। उनकी वापसी के बारे में जानने पर, माँ-बेटे उन दोनों से मिलने उनके घर गए। एक मेल-मिलाप का संकेत दिया, जिसके बाद वह उनके लिए चाय और नाश्ता बनाने के लिए रसोई में गई। माँ-बेटे उसके पीछे रसोई में गए, जहाँ शोभा मोटे ने उसके पैर पकड़ लिए, जबकि उसके बेटे संकेत ने दरांती मारकर उसका सिर काट दिया।

ये भी पढ़ें.. पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी से किया रेप, खून से लथपथ मिली मासूम

ये भी पढ़ें.. अय्यर के साथ रोहित शर्मा और शार्दुल का जबरदस्त नागिन डांस, देखें मजेदार वीडियो

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...