घूस लेते वायरल हुआ एसडीएम की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड का वीडियो
जालौन — प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी थी और सरकार बनते ही सीएम योगी ने स्पष्ट कह दिया था कि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जायेगा। लेकिन यह सब वादे खोखले साबित हो रहे है और प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। ऐसा ही मामला जालौन में सामने आया है।
जहां माधौगढ़ तहसील के एसडीएम सौजन्य कुमार विकास की सुरक्षा में तैनात एक होमगार्ड का रुपये लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।यह वीडियो माधौगढ़ एसडीएम के आवास के बाहर का है। खनन माफिया अपना ट्रक छुड़ाने के लिये एसडीएम के आवास में तैनात होमगार्ड को दो-दो हजार रुपये के करारे नोट गिनकर एक झोले में रखकर दे रहा है।वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया और जालौन के डीएम डा. मन्नान अख्तर ने पूरे मामले की जांच के लिये जालौन के एसपी और एडीएम को हाई लेविल की जांच दे दी है जिससे मामला सामने आ सके।
बता दें कि पूरा मामला माधौगढ़ का है जहां प्रतिदिन मध्य प्रदेश के भिंड जनपद से मौरंग से भरे ट्रक माधौगढ से निकलते है। यह ट्रक माधौगढ़ प्रशासन की देख रेख में रात के समय निकाले जाते है और जिनकी बकायदा इंट्री की जाती है और जब ट्रकों की इंट्री नहीं होती है तो प्रशासन उनको पकड़ लेता है और उनसे मोटी रकम भी बसूलता है। ऐसा ही मामला आज सामने आया है। जहां रात में अवैध तरीके से मौरंग से भरे ट्रक निकाल रहे थे जिन्हे माधौगढ़ के एसडीएम सौजन्य कुमार विकास ने पकड़ लिया।
जिन्हे छुड़वाने के लिये ट्रक मालिक आये तो एसडीएम सौजन्य कुमार विकास ने ट्रकों को छोडने के एवज में 1 लाख रूपए की मांग की। जिस पर ट्रक मालिक अजित शर्मा इस पर राजी हो गया और उसने सुबह एसडीएम को 1 लाख रुपये देने के लिये आवास पहुंचा। जहां उसने एसडीएम आवास पहुँचकर उनकी सुरक्षा में तैनात होमगार्ड को आवास के बाहर 1 लाख रुपये दिये। जिसको उसने पूरा कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
(रिपोेर्ट-अनुज कौशिक,जलौन)