3 महीने से वेतन न मिलने से नाराज होमगार्ड ने किया आत्मदाह का प्रयास

0 12

मेरठ — 3 माह से वेतन न मिलने से गुस्साए डायल 100 पर तैनात एक होमगार्ड ने शुक्रवार को कमिश्नरी चौराहे पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

Related News
1 of 1,456

कमिश्नर कार्यालय के गेट पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में होमगार्ड के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनी। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। बाद में मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने होमगार्ड से पूछताछ की।

वहीं पीडित होमगार्ड मुकेश कुमार का कहना है कि वह पुलिस लाइन में रिजर्व ड्यूटी पर रहता है। उसकी ड्युटी डायल 100 पर लगाई जाती है। मुकेश का कहना है कि पिछले 3 माह से उसे वेतन नहीं मिला जिसके चलते उसका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है। उसने आरोप लगाया कि विभाग में कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी उसे वेतन नहीं मिला। जिससे नाराज होकर आज वह जान देने पर आमादा हो गया। उधर एसपी सिटी रणविजय सिंह ने इस मामले में होमगार्ड विभाग से बात कर तनख्वाह ना मिलने के कारण और जल्द ही तनख्वाह दिलवाने की बात कही। 

(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...