ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड की मौत
बस्ती — यूपी के बस्ती जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सेंट्रल बैंक परसरामपुर में रात की ड्यूटी करने गए होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी मृतक राजेंद्र के साथी गोपाल सिंह ने पुलिस को दी. उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार राजेंद्र शराबी था और वह काफी बीमार चल रहा था. ड्यूटी के समय उसे दौरा आ गया जिससे वह गिर गया और चेहरे पर चोट लग गई. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ होगी.