शौक ने युवक को पहुंचाया सलाखों के पीछे

फिल्मी स्टाइल में तमंचे संग ख़ुद की फोटो खींच सोशल मीडिया पर किया था अपलोड

0 58

प्रतापगढ़— हथियार रखने का शौक कितना भारी पड़ सकता है, इसका एक उदाहरण प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला.यहां पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विनय यादव है.

जानकारी के मुताबिक बिच्छूर गांव के विनय यादव को शोसल मीडिया में तमंचे संग वायरल हो रही फोटो देख ऐसा शौक चर्राया कि उसने तमंचा खरीद लिया। यहीं नहीं फिल्मी स्टाइल में तमंचे संग ख़ुद की फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जो देखते ही देखते वायरल हो गई। लेकिन विनय को क्या पता था कि यही शौक उसको एक दिन सलाखों के पीछे पहुंचा देगा।

Related News
1 of 842

दरअसल फोटो वायरल होती देख पुलिस ने विनय को दबोचने का जाल बुना। वहीं पुलिस के जाल में फंसे विनय के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और एक कारतूस बरामद हुई।फिलहाल पुलिस ने युवक का दफा 3/25 के तहत चालान कर उसे जेल भेज दिया है।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments