‘हिटमैन’ रोहित के तूफान में उड़ा श्रीलंका,भारत की शानदार
स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 141 रनों से हरा दिया. भारत के विशाल 392 रनों के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 8 विकेट खोकर 251 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.
भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 208 रन) के रिकॉर्ड तीसरे दोहरे शतक के बाद 393 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई टीम शुरु से ही दबाव में रही. पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज(111) ने शतकीय पारी खेल फॉर्म में वापसी की उनके अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजो के आगे ठीक नहीं सका.
392 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम को चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पांड्या ने उपुल थरंगा के रूप में पहला झटका दिया. थरंगा सात रन बनाकर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए. दूसरे विकेट ने 15 रन जोड़े ही थे कि जसप्रीत बुमराह ने दूसरे सलामी बल्लेबाज गुणाथिलाका(16) को धोनी के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई.
दो विकेट गिरने के बाद श्रीलंका पर दबाव बढ़ता गया. जरूरी रन रेट के बढ़ते दबाव में थिरिमाने(21) गैरजरूरी शॉट खेलने के चक्कर में वाशिंगटन सुंदर के वनडे क्रिकेट के पहले शिकार बने. 115 पर चार प्रमुख बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद श्रीलंका की उम्मीद भी खत्म हो गई. अकेले मैथ्युज ने कुछ संघर्ष कर 111 रनों की पारी खेली इस बीच उन्होंने वनडे क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे किए. लेकिन भारत के विशाल स्कोर के सामने उनका संघर्ष नाकाफी था.भारत की ओर से चहल ने तीन,बुमराह ने दो जबकि भुवनेश्वर,हार्दिक और सुंदर ने एक-एक विकेट लिए.
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने 153 गेंद में नाबाद 208 रन बनाये जबकि उसने अपना सैकड़ा 115 गेंद में पूरा किया था. उसने अगले 100 रन सिर्फ 36 गेंद में पूरे किए.इसके अलावा अपना दूसरा वनडे खेल रहे श्रेयस अय्यर ने रोहित का बखूबी साथ निभाते हुए 70 गेंद में 88 रन बनाये. उसने रोहित को खुलकर खेलने का मौका दिया और खुद भी मौका मिलने पर उम्दा शॉट्स खेले.वहीं धवन ने भी 68 रनों की शानदार पारी खेली.