हिन्दु युवा वाहिनी ने वृक्षारोपण कर मनाया सीएम योगी का जन्मदिन
औरैया — आज दिनांक 5 जून 2018 को विश्व पर्यावरण दिवस व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 46वां जन्मदिन हिन्दु युवा वाहिनी औरैया परिवार द्वारा बड़ी धूमधाम से वृक्षारोपण व सहभोज कर मनाया गया।
बता दें कि हिन्दु युवा वाहिनी जनपद औरैया की जनपद इकाई द्वारा व्रक्षरोपण का कार्यक्रम जनपद के प्रतिष्ठित स्कूल शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में आयोजित किया गया व हिन्दु युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक मा० श्री योगी आदित्यनाथ के 46वें जन्मदिन पर स्कूल के परिसर के चारों ओर 46 फलदार, छायादार व फूलदार पौधे रोपित करके मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम में हिन्दु युवा वाहिनी औरैया के जिला प्रभारी प्रदीप सेंगर ने बताया कि योगी जी को प्रकृति व पर्यावरण से विशेष लगाव है व पर्यावरण दिवस भी होने की वजह से संगठन ने प्रदेश के हर क्षेत्र में 5 जून को प्रत्येक वर्ष व सहभोज का आयोजन करती है।वृक्षारोपण से प्रकृति व आस पास के वातावरण के लिए अतिमहत्वपूर्ण है व वृक्षारोपण से वातावरण प्रदूषण रहित रहता है।बृक्ष लगाना हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि जल व वायु अतः समय समय पर हमें वृक्षारोपण करते रहना चाहिए ताकि प्रकृति व मानव जीवन मे संतुलन बना रहे।
वहीं जिलाध्यक्ष अतुल तिवारी ने कहा कि जनपद के अनेक स्थानों पर व्रक्षरोपण कर हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सराहनीय कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष वीनू पंडित, विधानसभा अध्यक्ष स्वामी अनुराग पांडेय, अतुल तिवारी नगर मंत्री, शेम्फोर्ड स्कूल के अध्यक्ष श्री सुधीर सिंह जी व प्रबंधक श्री देवेंद्र गुप्ता जी सहित अन्य स्कूल के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-वरूण गुप्ता,औरैया)