हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने 44 सीटों पर दर्ज़ की जीत !
न्यूज़ डेस्क– हिमाचल प्रदेश के लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है। हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी । हिमाचल में 13वीं विधानसभा के लिए 9 नवंबर को मतदान हुए थे। हिमांचल विधानसभा चुनाव में 68 सीट में से बीजेपी 44 सीटें जीत चुकी है । वहीं कांग्रेस के खाते में 21 सीटें हैं। अन्य को 3 सीटें मिलीं।
भाजपा की इस बड़ी जीत पर मोदी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत गुड गवर्नेंस और विकास का नतीजा है। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं को सैल्यूट करता हूं जिन्होंने अथक मेहनत की। इनकी वजह से ही जीत हासिल हुई। मैं दोनों राज्यों की जनता को नमन करता हूं कि उन्होंने बीजेपी के लिए प्रेम और भरोसा दिखाया। मैं उनको ये यकीन दिलाना हूं कि इन राज्यों के विकास के लिए हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।
वही इस जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी और हर तरफ जश्न का माहौल है। जगह – जगह लोग पठाखे फोड़कर और मिठाईया बाटकर अपनी ख़ुशी का इजहार कर रहे हैं। जीत की यह लहर उत्तर प्रदेश में भी दस्तक दे चुकी है। यूपी में भी कई जगहों पर लोग भाजपा की इस जीत पर उत्साहित होकर खुशियां मना रहे हैं।