हिमाचल में बारिश व भूस्खलन से भारी तबाही, कुल्लू में ढह गईं कई इमारतें, अब तक 13 की मौत

0 204

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मानसून का प्रकोप देखने को मिला है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश (Himachal rain) बुधवार शाम तक जारी रही। पिछले दो दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई और छह लोग लापता हैं। इस दौरान राज्य में 24 जगहों पर भूस्खलन (landslide in Himachal) हुआ।

बिलासपुर, शिमला, कांगड़ा और मंडी जिलों में व्यापक वर्षा (Himachal rain) हुई। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने से छह लोगों की जान चली गई, जबकि बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। मंडी जिले में पांच, कांगड़ा में तीन, शिमला में दो, सिरमौर, बिलासपुर और चंबा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। शिमला के ढली थाना के तहत ब्लादियां में एक निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूर दंपत्ति की मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश (Himachal rain) और भूस्खलन के कारण ज्यादातर सड़कें बंद हैं।

भूस्खलन की चपेट में आई कई बड़ी इमारतें ढही

जिला कुल्लू के आनी में गुरुवार को सुबाह पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट गया। इस भूस्खलन (landslide in Himachal) की चपेट में कई बड़ी इमारतें आ गईं। प्रशासन ने इन इमारतों को खाली करा लिया ताकि कोई जनहानि न हो। आनी में गुरुवार सुबह बस स्टैंड के पास बहुमंजिला इमारत में अचानक दरारें आने लगीं और एक के बाद एक कई इमारतें ढह गईं। इमारतें गिरते देख वहां भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गनीमत यह रही कि पहाड़ी से हुए भूस्खलन में कोई जनहानि नहीं हुई। करीब नौ इमारतें ढह गई हैं और कई इमारतें अभी भी गिरने की कगार पर हैं. पिछले एक सप्ताह से आनी बस अड्डे के पास पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो गया है।

himachal pradesh heavy rain landslid

ये भी पढ़ें..Chandrayaan 3 : क्या है चंद्रयान-3 मिशन का मकसद , 23 अगस्त को ही क्यों कराई गई सॉफ्ट लैंडिंग?

Related News
1 of 1,065

बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मानसून के सक्रिय होने से अगले दो दिन व्यापक बारिश (Himachal rain) की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 25 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट शिमला, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, बिल्कुल, ऊना, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए जारी किया गया है। इन जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इन जिलों में भूस्खलन और पेड़ों के गिरने की आशंका जताई है और लोगों से घरों से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने को कहा है। लोगों और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और नदी-नालों के किनारों की ओर न जाएं. प्रदेश में 29 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...