दुःखद ! एसपी बशेर सिंह चौहान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
बद्दी से बतौर पुलिस अधीक्षक (एसपी) रिटायर हुए बशेर सिंह चौहान का कोरोना से निधन हो गया
प्रदेश में कोरोना के कहर बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज कोरोना से मौते हो रही है। वहीं बतौर पुलिस अधीक्षक (एसपी) रिटायर हुए बशेर सिंह चौहान का कोरोना से निधन हो गया। उन्होंने बुधवार दोपहर एमएमयू अस्पताल में अंतिम सांस ली।
ये भी पढ़ें..सुशांत सिंह की फिल्म ‘छिछोरे’ की अभिनेत्री का कोरोना से निधन…
कई दिनों से कोविड केयर में चल रहा था इलाज…
बशेर सिंह चौहान कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे और तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एमएमयू स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया था। वहां उपचाराधीन होने के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं आया और बुधवार दोपहर को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। उनके निधन पर सोलन में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रदेश में कई जिलों में रहे एएसपी…
बता दें कि बेहद ही मिलनसार स्वभाव के बशेर सिंह चौहान ने हिमाचल प्रदेश के अन्य क्षेत्रों सहित सोलन बतौर एएसपी भी अपनी सेवाएं दी थीं। वे एसपी बद्दी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद वे अपने परिवार सहित सोलन में ही रह रहे थे।
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)