टोल का सर्वर फेल होने से हाईवे पर लगा भीषण जाम
जालौन में झांसी-उरई के मध्य स्थित एट टोल प्लाजा का आज दोपहर के समय अचानक सर्वर फेल हो गया, जिस कारण वाहनों की रफ्तार एकाएक थम गई। सर्वर फेल होने के कारण फास्ट टैग ने भी काम करना बंद कर दिया, जिससे कारण कई किलोमीटर तक गाड़ियों का रेला लग गया, 3 घंटे की मशक्कत के बाद सर्वर ठीक हुआ, तब कहीं जाकर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।
यह भी पढ़ें-यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर, मेदांता में भर्ती
पाथ इंडिया कंपनी एट टोल का संचालन करती है, आज दोपहर अचानक टोल का सर्वर डाउन हो गया, जिस कारण फास्ट टैग से लेकर कैश लेन के कम्प्यूटर ने काम करना बंद कर दिया और वाहनों की रफ्तार एकाएक थम गई। वाहनों की रफ्तार थमने से झांसी से कानपुर और कानपुर से झांसी जाने वाली वाले वाहन एकाएक खड़े हो गए और वाहनों का कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एट टोल का सर्वर ठीक हो सका तब कहीं जाकर वाहन सुचारू रूप से निकल पाए इस जाम से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और वाहन लगभग 3 किलोमीटर तक दोनों तरफ खड़े रहे। ट्रक चालक ने बताया कि वह पिछले 3 घंटे से जाम में फंसा है।
(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन)