हाइवे लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी की ईंट-पत्थरों से कूंचकर की हत्या

0 56

प्रतापगढ़ — उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हाइवे लुटरों की गैंग पर पुलिस अंकुश नही लगा पा रही है। बुधवार की दोपहर लखनऊ वाराणसी हाइवे पर सन्दिग्ध हालात में खड़े ट्रक में लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। इधर ट्रक गायब होने से ट्रक मालिक भी अपनी ट्रक खोजते थक चुका था जिसके बाद वह पुलिस से शिकायत करने गया था।

इसी बीच उसे जानकारी मिली कि उसका ट्रक लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मिश्रपुर के पास हाइवे पर खड़ा है।ट्रक मालिक ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही मौके पर पहुंचा ।पुलिस ने ट्रक में देखा तो स्तब्ध रह गए ।ट्रक में चालक व खलासी को बंधक बना कर उनकी हत्या कर दी गई थी। दोनो की गोली मारकर हत्या करने के बाद उन्हें ईंट पत्थर से कूंच दिया गया था।

Related News
1 of 792

ट्रक चालक इसरार व खलासी मुजीव कंधई थाना क्षेत्र के खमपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हाइवे पर लूट व हत्या की ये घटना कोई नई नही है। इसके पूर्व भी हाइवे लुटेरों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।

गौरतलब ये है कि इसके पूर्व ज्यादातर इस तरह के ममलो में पुलिस ने जो भी खुलासे किए हैं उनमे उसी क्षेत्र के लूटेरों का नाम प्रकाश में आया है जहां से ट्रक बरामद किया गया है। एक तरफ सरकार क्राइम कंटोल के लिए खूब जोर लगा रही है दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं पुलिस की मुस्तैदी का खुद बखुद प्रमाण देती है। सवाल ये है कि अगर पुलिस की ऐसे ही लापरवाह बनी रही तो सरकार की क्राइम कंट्रोल करने की मंशा कैसे सफल हो पाएगी।

(रिपोेर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...