बाहुबली राजा भैया के मुकदमों को लेकर हाईकोर्ट ने योगी सरकार से पूछा ये सवाल…

सरकार ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

0 129

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने शुक्रवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से कुंडा से निर्दलीय बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने का कारण पूछा है। कोर्ट ने कहा है कि अगर संतोषजनक कारण सामने नहीं आए तो वो खुद संज्ञान लेकर मामले का परीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ें-यूपी सरकार का बड़ा फैसला, रद्द हुईं ये सभी परीक्षाएं

Related News
1 of 1,031

जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी और जस्टिस मनीष कुमार की बेंच ने शिव प्रकाश मिश्र सेनानी की याचिका पर सुनवाई की। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता एसएन सिंह रैकवार ने बताया कि, याची राजा भैया के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुका है। याची को सुरक्षा मिली थी, जिसकी अवधि खत्म हो रही है। इसे जारी रखने के लिए प्रत्यावेदन भी दिया गया था, लेकिन सरकार ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

yogi

याचिका में सुरक्षा बरकरार रखे जान के अलावा राजा भैया के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लिए जाने का भी मुद्दा उठाया गया। बेंच ने कहा कि, सरकारी अधिवक्ता सक्षम अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर बताएं कि निर्धारित अवधि में याची के प्रत्यावेदन पर निर्णय क्यों नहीं लिया गया है। जवाब असंतोजनक होने पर अदालत अवमानना का संज्ञान लेगी। अदालत ने यह भी कहा कि, अगर रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमे सरकार के इशारे पर वापस लिए गए हैं तो इसका कारण स्पष्ट किया जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...