शिकायत करने के बाद मौके पर पहुंचे दरोगा ने की पीड़िता से अभद्रता

0 15

एटा– योगी सरकार भले ही महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने की बात कह रही हो ; लेकिन खुद उनकी ही पुलिस महिलाओं को अपमानित करने की कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।

ताजा मामला जनपद एटा का है ; जहां एक महिला की किरायेदार द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया। जब पुलिस को फोन किया तो चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचा और उल्टा पीड़िता को न्याय देने की बजाय सुनहरी नगर चौकी के प्रभारी दवंग दरोगा अशोक यादव ने पीड़िता महिला को ही चरित्रहीन व बदचलन महिला कहा और पीड़िता से अभद्रता करते हुए पीड़िता की सार्वजनिक रूप से उसको अपमानित किया। 

Related News
1 of 788

वही इस अपमान से क्षुब्ध पीड़िता प्रेमलता ने सुनहरी नगर चौकी इंचार्ज अशोक यादव के विरुद्ध उच्चाधिकारियों अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार से शिकायत करते हुए आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह एसएसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह कर जान दे देगी। वहीं उच्चाधिकारियों ने पीड़िता की शिकायत पर सीओ सिटी को जांच के आदेश दिए है। 

(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी , एटा )  

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...