किसान आंदोलन को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, बढ़ी सतर्कता
दिल्ली व हरियाण में चल रहे किसान आंदोलन को लपटे उत्तर प्रदेश में पहुंचने लगी है, जिसके लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने हरियाणा सीमा से लगे जिलों की पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें..हैरान करने वाला खुलासा, रात होते ही इंटरनेट पर सबसे ज्यादा इन चीजों को सर्च करती हैं लड़कियां..
मेट्रो सेवा बंद…
वहीं किसानों के आंदोलन को देखते हुए गाज़ियाबाद में मेट्रो सेवा 2 बजे तक बंद हैं.जिसके चलते यहां लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.लोग मेट्रो स्टेशन पहुच रहे हैं लेकिन मेट्रो सेवाओ के दोपहर तक बन्द होने के चलते इसका इस्तेमाल नही कर पा रहे हैं और अन्य साधनों का इस्तेमाल करने पर मजबूर है. लोगों का कहना है कि मेट्रो के बन्द होने की कोई पूर्व जानकारी उन्हें नही मिली थी.जिसके चलते वो मेट्रो स्टेशन पहुच गये.
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे है किसान
दरअसल दिल्ली से सटे कई बॉर्डर पर किसान पहुंच गए हैं. कृषि कानूनों का विरोध करते हुए पंजाब और हरियाणा से हजारों की संख्या में किसान ‘दिल्ली मार्च’ पर आगे बढ़ रहे हैं.
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान अपने आंदोलन के क्रम में दिल्ली की सीमाओं तक आ पहुंचे हैं. किसानों के दिल्ली-मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सरकार को एक पत्र लिखा है. दिल्ली पुलिस ने सरकार से मांग की है कि आंदोलन को देखते हुए उन्हें दिल्ली के 9 स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाने की सुविधा दी जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर गिरफ्तार किए गए किसानों को वहां रखा जा सके.
दिल्ली सरकार ने सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर
वहीं दिल्ली बॉर्डर पर ही किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने कंटीले तारों के बंडल मंगवाए हैं, जिन्हें बेरिकेड्स के आगे बांधा गया है. इसके अलावा पुलिस ने वॉटर कैनन मंगवाए हैं, साथ ही सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर रखकर रास्ता भी जाम कर दिया है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों के किसान केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें..प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई दो बच्चों की माँ, ग्रामीणों ने फिर जो किया…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )