लखनऊ — आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की धमकी के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।इसके अलावा चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
इस दौरान बुधवार सुबह से एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती की गई थी। एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर यात्रियों व उनके सामान की विशेष तौर पर जांच की गई।धमकी के बाद कानपुर रोड से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर वाहन रोककर गाड़ियों की जांच की जा रही है।
वहीं पूरे दिन सीआईएसएफ के जवान तैनात रहे।सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट बिल्डिंग के बाहर व पार्किंग क्षेत्र में भी गहनता से छानबीन की जा रही है। इसके अलावा एयरपोर्ट परिसर के आने वाले रास्तों पर सीआईएसएफ ने नाकेबंदी कर दी है।
गौरतलब है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की तरफ से ब्यूरो आफ सिविल एविएशन को धमकी भरा पत्र मिला है। इसमें जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जयपुर, गांधीनगर, कानपुर व लखनऊ सहित देश के 30 बड़े शहरों और चार हवाई अड्डों पर हमला करने की धमकी दी गई है।
(रिपोर्ट-भरत सेठी,लखनऊ)